भरूच | आपने शायद ही कभी राहुल को किसी जवान लड़की के साथ सार्वजनिक तस्वीर देखी होगी ।लेकिन बुधवार को भरूच गुजरात मे राहुल गाँधी के रोड शो के दौरान जो देखने को मिला जो मिला,जिससे हर कोई दांतो तले अंगुली दबा रहा है। हुआ यह की एक 10 वी क्लास की लड़की ने राहुल के साथ सेल्फी के लिए निवेदन किया तो राहुल से ने उसे जिप्सी के उपर चढ़ने में हाथ खींचकर मदद की। फिर लड़की ने सेल्फी ली। फिर एक वीडियो भी वायरल हो गया और अलग अलग एंगल से राहुल को पप्पु कह कर मजाक सोशल मीडिया पर उड़ाया जाने लगा।
कुछ ने तो मोदी की फोटो ,जिसमें खिलाड़ी उनके कंधे पर हाथ रखे हुए है। उससे राहुल के कंधे पर लड़की के हाथ रखे हुये फोटो के बीच तुलना करने लगे।
कुछ ने तो मोदी की फोटो ,जिसमें खिलाड़ी उनके कंधे पर हाथ रखे हुए है। उससे राहुल के कंधे पर लड़की के हाथ रखे हुये फोटो के बीच तुलना करने लगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks to Visit Us & Comment. We alwayas care your suggations. Do't forget Subscribe Us.
Thanks
- Andaram Bishnoi, Founder, Delhi TV