हार्दिक का अजीब दावा |
बहरहाल, नतीजो से पहले ओपनियन पॉल पर नजर डाले तो सरकार BJP के पाले में जाती दिख रही हैं। परन्तु मोदी का 150+ सीटो पर जीत का लक्ष्य पुरा होने में संदेह पैदा हो रहा है।
सारे ऩ्युज चैनल व संस्थाओ के ओपनियन पोल का ओसत निकाले तो BJP के पास 106-114 के बीच सीट मिलने के आसार नजर आ रहे है।
कुल मिलाकर सरकार तो BJP के बन रही है। आईये अब जानते है कि आखिर GST व नोटबंधी के बाद भी क्यो भारी पड़ रही मोदी लहर?🔽🔽🔽🔽
🔎 कारण 🔍
⏩ BJP एक संगठ़ीत पार्टी है,वो कांग्रेस में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है। कभी राहुल गांधी कुछ बेलता है,तो कभी मणी शंकर अय्यर जैसे नेता पीछे कुछ और ट्वीट कर देते है। जिसके कारण तालमेल नही बैठ पाता है। जब पार्टी खुद मजबुत व ऊर्जा से भरपुर नहीं रहेगी तो आखिर जनता का ध्यान क्या अपनी तरफ खींच पाएगी
⏩दुसरा प्रचार नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। जो गुजरात का खुद को बेटा बताते है। आंसू बहाते हैं। यानी भावनात्मक मुद्दो को सामने लाकर जनता को BJP से इमोशनली जोड़ रहे है।और जनता जुड़ भी रही हैं।
⏩तीसरा, मोदी एक कट्टर हिन्दु हैं।गुजरात में 80% हिन्दु हैं।
जहां हिन्दु है उनको मोदी अपने पाले में करने में माहीर है।
⏩अब बात आयी GST की तो वहां व्यापारी नाराज जरूर है। वो नाराज GST लागू करने के कारण नहीं है। ऑनलाईन GST भरने में आने वाली दिक्कतो से परेशान है,सरकार उनसे दावा कर रही है की धीरे-धीरे सोफ्टवेयर मे सुधार किया जा रहा है ।ताकि व्यापारियो को कोई online दिक्कत नहीं आये। उसमें विश्वास है की सबकुछ धीरे-धीरे ठीक हो जायेगा।
⏩लेकिन गुजरात मे गरीब व कुछ हद तक किसान वर्ग नाराज है। परन्तु उसका इतना फर्क ऑपनियन पॉल नही दिख रहा है। हो सकते है वो नाराज भले ही हो ,लेकिन मोदी जी गुजरात के है ,इसलिए वोट BJP को दे रहे हो।
⏩छठा, BJP के अलावा कोई अच्छा विकल्प नहीं है। कांग्रेस है तो वो अपनी तरफ जनता का ध्यान नहीं खिंच पा रही है।
⏩पाटीदार में जिसने 22 साल से पहले कांग्रेस का शासन देखा है,वो काग्रेस को वोट देने तैयार नही।
⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫
आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स मे टिप्पणी जरूर कीजिए।।साथ ही अपने दोस्तो के साथ पोस्ट को शेयर करना मत भूले। शेयर करने का सबसे आसान तरीका-
☑ सबसे पहले पोस्ट के अन्त मे "साझा करें" पर क्लिक करें करें।
☑ फिर सबले पहले "लिंक कॉपी करे " लिखा हुआ आयेगा। उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी कर ले।
☑ फिर फेसबुक पर पोस्ट लिखे आप्शन में जाकर लिंक पेस्ट कर दे।इसी तरह से whatsapp. पर कर दे।
❓आखिर शेयर क्यो करे ❔- क्योकी दोस्त इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।हम आपके लिए इसी तरह समय निकाल कर महत्वपुर्ण पोस्ट लाते रहेगे। और दुसरी बड़ा फायदा Knowledge बांटने का पुण्य। इस पोस्ट को शेयर कर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते है। देश का मनो-विकास होगा ।
तो आईये अपना हमारा साथ दीजिए तथा हमें "Subscribes(सदस्यता लेना) " कर ले अपना ईमेल डालकर।
💪इसी तरह देश हित की कलम की जंग का साथ देते रहे।👊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks to Visit Us & Comment. We alwayas care your suggations. Do't forget Subscribe Us.
Thanks
- Andaram Bishnoi, Founder, Delhi TV