लघु कहानी पढ़ने के तलाश में हो तो आप एकदम सही जगह पर आएं हो। यहां एक लघु कथा 'दबंग महिला' हैं। पढ़िए और आनन्द उठाइएं -
इतने में पीछे के दरवाजा से भीड़ का रैला आ पड़ा। धक्का-मुक्की से असहज होने पर 'जेब कतरों से सावधान' वालें पोस्टर ने मेरा ध्यान मेरी जेंब की ओर खींचा। बारी-बारी से एक हाथ से दोनों जेंबो को खंगाला। पर्स और मोबाइल को यथास्थिति पर पाकर ऐसा लगा, जैसे मैनें कोई रण जीत लिया हो। मेरा ध्यान फिर उस महिला की तरफ गया। इस बार वह एक नौंजवान से कुछ बड़-बड़ा रही थी। बीच-बीच में जब भी मेरी नजर उस नौंजवान पर गई , उसे सीट पर सोया हुआ ही पाया।
इस बार उस महिला के मुंह से जोर से आवाज गुंजी- "लैडिज सीट पर कब से सो रहा हैं, शर्म नहीं आती... सोना हैं तो घर पे जाके सोवों"
ऐसा लगा मानो वह भीड़ से होने वाली परेशानी का सारा खींझ इस नौंजवान पर निकाल रही हो। यह सब सुनते ही बेचारा नौंजवान चुप-चाप सीट से खड़ा हो गया। आस-पास के लोंग सब इधर-उधर मुंह ताकने लगे और एक-दुसरें से फुसफुस्साने लगे। हालांकि वह नौंजवान, महिला सीट पर नहीं बैठा था। उस सीट के आस-पास सारे पुरूष ही बैठें थे। लेकिन उस महिला को पता नहीं क्यों वो एक नौंजवान ही दिखा। महिला सीट पर बैठ चूकी थी।
आप को यह लघु कहानी कैसीं लगी, अपना कीमती समय निकालकर कॉमेंट कर जरूर बताएं। इससे मूझे यह तय करने में आसानी रहेगी की कहानी कैसी थी और आप क्या पढ़ना चाहता हैं। और सबसे बड़ी बात दोस्त ! मेरी यह पहली कहानी हैं। इसलिए आपका फीडबैक मेरे लिए बहुत ही मुल्यावान हैं। अच्छा/बुरा सुझाव जो भी हो कृपया जरूर दीजिए, मूझे आपके कॉमेंट का बेसब्री से इंतजार हैं।
✍ अणदाराम बिश्नोई
↔↔↔↔↔↔
🆓 आप अपना ई- मेल डालकर हमे free. में subscribe कर ले।ताकी आपके नई पोस्ट की सुचना मिल सके सबसे पहले।
⬇⏬subscribe करने के लिए इस पेज पर आगे बढ़ते हुये ( scrolling) website के अन्त में जाकर Follow by Email लिखा हुआ आयेगा । उसके नीचे खाली जगह पर क्लिक कर ई-मेल डाल के submit पर क्लिक करें।⬇⏬
फिर एक feedburn नाम का पेज खुलेगा। वहां कैप्चा दिया हुआ होगा उसे देखकर नीचे खाली जगह पर क्लिक कर उसे ही लिखना है। फिर पास में ही " ♿complate request to subscription" लिखे पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको एक ई मेल मिलेगा। जिसके ध्यान से पढकर पहले दिये हुये लिंक पर क्लिक करना है।
फिर आपका 🆓 मे subscription. पुर्ण हो जायेगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स मे टिप्पणी जरूर कीजिए।।साथ ही अपने दोस्तो के साथ पोस्ट को शेयर करना मत भूले। शेयर करने का सबसे आसान तरीका-
☑ सबसे पहले उपर साइट मे "ब्राउजर के तीन डॉट पर " पर क्लिक करें करें।
☑ फिर "साझा करे या share करें पर " लिखा हुआ आयेगा। उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी कर ले।
☑ फिर फेसबुक पर पोस्ट लिखे आप्शन में जाकर लिंक पेस्ट कर दे।इसी तरह से whatsapp. पर कर दे।
❓आखिर शेयर क्यो करे ❔- क्योकी दोस्त इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।हम आपके लिए इसी तरह समय निकाल कर महत्वपुर्ण पोस्ट लाते रहेगे। और दुसरी बड़ा फायदा Knowledge बांटने का पुण्य। इस पोस्ट को शेयर कर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते है। देश का मनो-विकास होगा ।
तो आईये अपना हमारा साथ दीजिए तथा हमें "Subscribes(सदस्यता लेना) " कर ले अपना ईमेल डालकर।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स मे टिप्पणी जरूर कीजिए।।साथ ही अपने दोस्तो के साथ पोस्ट को शेयर करना मत भूले। शेयर करने का सबसे आसान तरीका-
☑ सबसे पहले उपर साइट मे "ब्राउजर के तीन डॉट पर " पर क्लिक करें करें।
☑ फिर "साझा करे या share करें पर " लिखा हुआ आयेगा। उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी कर ले।
☑ फिर फेसबुक पर पोस्ट लिखे आप्शन में जाकर लिंक पेस्ट कर दे।इसी तरह से whatsapp. पर कर दे।
❓आखिर शेयर क्यो करे ❔- क्योकी दोस्त इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।हम आपके लिए इसी तरह समय निकाल कर महत्वपुर्ण पोस्ट लाते रहेगे। और दुसरी बड़ा फायदा Knowledge बांटने का पुण्य। इस पोस्ट को शेयर कर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते है। देश का मनो-विकास होगा ।
तो आईये अपना हमारा साथ दीजिए तथा हमें "Subscribes(सदस्यता लेना) " कर ले अपना ईमेल डालकर।
बहुत अच्छा प्रयास है आप वास्तव में बहुत मेहनत करते है
जवाब देंहटाएंमनोबल बढ़ाने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया !
हटाएं