जैसे फिल्म की रिलीज तारीख नजदीक आ रही,वैस-वैसे उत्सुकता और ही ज्यादा बढ़ती जा रही है। परन्तु अब परेशान मत होईये, और शान्ति से इस पोस्ट को पढ़िए! कसम से सारी उत्सुकताओ पर विराम लग जायेगा, मतलब संजय लीला भंसाली ने विवादो के चलते नाम बदलकर पांच बदलाव करने के बाद 25 जनवरी को रिलीज होने से सबसे पहले BBC हिन्दी और सुदर्शन न्युज को दिखाई। जिन्होने जो रिव्यू किया हैं, उसका सटीक विश्लेषण इस प्रकार हैं- BBC हिन्दी सेवा का रिव्यू BBC हिन्दी सेवा के रेडियो के चीफ सम्पादक राजेश जोशी जी ने पद्मावत फिल्म के रिव्यू मे जो बाते कही है,उसमे कही भी आपत्तिजनक सीन का जिक्र नहीं हैं और तो और जोशी खुद ने कहा की फिल्म में जो हमें दिखाया उसको देखकर विवाद का कही सवाल ही नही उठता हैं। इसमे क्षत्रियो को और ज्यादा भंयकर क्षत्रिय दिखाया गया और अलाउद्दीन खिलजी को एक राक्षस की तरह दिखाया गया है। यानी आप इसे एक उदाहरण से समझीये, मान लो की आप एक भलाई करने वाले इंसान है और आप के भलाई कार्यो को फिल्म बनाकर ऐसा दर्शाया जाता है कि आप बहुत ही ज्यादा भलाई करने वाले इंसान हैं, यानी बढ़ा-चढ़ाकर द
अणदाराम बिश्नोई का ब्लॉग