गुजरात मे मोदी लहर व विकास के नाम पर बीजेपी ने अपने खाते मे जीत दर्ज कर ली।परन्तु पिछले साल की तुलना में इस बार बीजेपी का वोट शेयर कम हो गया यानी पिछली विधानसभा 2012 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 24 लाख(लगभग) मिले थे और इस बार विधानसभा चुनाव 2017 में कम होकर 20 लाख(लगभग) ही मिले। जो यह दर्शाता है की मोदा लहर फिकी पड़ती जा रही हैं। लेकिन गुजरात चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। हम यहां सिर्फ अब राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की बात करेगें। क्योकी यह पोस्ट मैने सिर्फ उसके लिए रिसर्च कर बनाई हैं। अगर आप चाहोगो की बाकी राज्यों पर भी चुनावी विश्लेषण पढ़ने को DelhiTV पर मिले,तो आप कमेन्ट कर नीचे अपनी राय रख सकते हैं। वर्तमान मे किसकी सरकार? अभी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं। 13 दिसम्बर 2013 को वसुन्धरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठी थी। क्या बीजेपी की होगी वापसी ? यह सवाल अहम हैं ! इसके उपर ही चुनाव के नतीजे टीके हैं। इस सवाल का जवाब ढुढने के लिए हमे पहले यह समझना होगा की जब बीजेप
अणदाराम बिश्नोई का ब्लॉग