यह तस्वीर शायद दिखने में तो आप को सामान्य लगे । लेकिन अगर आप गहराई से इसे बड़े गौर से देखोगे तो बहुत कुछ बयां कर रही हैं। यह तस्वीर मैने खुद आज कॉलेज से आते व्यक्त रास्ते में क्लिक की हैं, जहां पर एक भण्डारा चल रहा हैं। काफी बच्चे व महिला-पुरूष कतार में दिख रहे हैं। काफी भीड़ नजर आ रही है । परन्तु यह तो आगे का नजारा है दोस्त! पीछे लगभग 30 मीटर लम्बी कतार देख मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ । देखा की इसमे सारे के सारे गरीब लोग हैं ,जिसमें महिला व बच्चो की तादाद काफी ज्यादा हैं। मुझे यह सब देखकर खुशी भी हुई और दु:ख भी ....… खुशी तो इसलिए , की कम से कम आज तो यह गरीब लोगो को भरपेंट खाना मिल जायेगा। और शुक्रिया उन लोगो का,जिन्होने यह भण्डारा लगाया। दु:खी इसलिए , की अपने देश अभी कितने लोग गरीब हैं। आखिर इनकी गरीबी कब दुर होगी? युनिसेफ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विश्व भर हर घण्टे 22000 बच्चे भूखे के कारण मरते हैं। जो कि बहुत चिंतनीय हैं ! ↔↔↔↔↔↔↔↔ 🆓 आप अपना ई- मेल डालकर हमे free. में subscribe कर ले।ताकी आपके नई पोस्ट की सुचना मिल सके सबसे पहले। ⬇⏬subscribe करने के लिए इस पेज पर आगे ब
अणदाराम बिश्नोई का ब्लॉग