अजब गजब |सेल्फी लेना हम सब को पसन्द है। परन्तु क्या आपने कभी सोचा हैं , चूहे भी सेल्फी ले सकते हैं ! जी हां ! एक चूहे ने यह कमाल कर डाला । जाने कैसे ? आज के समय में जिसके पास मोबाईल है, वह सेल्फी लेने से कतई नहीं चूकता हैं। परन्तु न्युयोर्क सिटी के एक रेल्वे स्टेशन पर चूहे ने अपनी सेल्फी खुद मोबाईल से खिंच डाली। अब यह सब पढ़ के आप के जुबान पर बॉलीवुड गाने की चन्द लाईन जरूर याद आ गई होगी- "चल बेटा सेल्फी ले लें रे ...." लेकिन यह सब पढ़ के आप को विश्वास नहीं हो रहा होगा कि आखिर भला एक चूहा अपनी सेल्फी खुद कैसे क्लिक कर सकता है? क्या न्युयार्क में चूहे इतने समार्ट है? क्या चूहो को भी फैंशन का शौंक चढ़ गया ? क्या चूहे मोबाईल की भाषा समझते हैं? ना....बाबा ना.. इतने सवालो में मत उलझइयें। पहले जान तो लीजिए आखिर यह सब कारनामा चूहे ने कैसे कर डाला? एक शख्स न्युयार्क सिटी के रेल्वे प्लेट फॉर्म पर लेटकर अपनी ट्रेन की इन्तजार में सो रहा था। उसे जैसे ही हल्की आंख लगी,मतलब हल्की नींद आयी। तो एक चूहे वहां आकर खेलने लगा। खेलते खेलते चूहां शख्स के पैर पर चढ़ गया। जिससे...
अणदाराम बिश्नोई का ब्लॉग