राहिल ने इसी साल 12वीं जमात की पढ़ाई पुरी की हैं। पिछले 2 साल में उन्होने कई सारे एप्प बनाएं। यह कार्य अभी भी रूका नहीं हैं। ग्रामीण परिवेश के होने से शुरूआत में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कम्प्यूटर की भाषा नहीं आती थीं। Youtube से यह सब सीखकर अपनी मेहनत की कहानी खुद लिखी हैं फोटो • छात्र राहिल मोहम्मद राहिल मोहम्मद राजस्थान के अलवर में मौजपुर (लक्ष्मणगढ़) गांव का रहने वाला हैं। माता गृहणी हैं। पिता बसरूद्दीन मोहम्मद सरकारी अध्यापक हैं। 10th तक की पढ़ाई गांव के ही स्कुल में की। जो कि हर कोई छात्र करता ही हैं। लेकिन राहिल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वो भाषण किसी टर्निग पॉइट से कम नहीं था, जब उसने टीवी पर मोदी द्वारा इमरान की तारीफ करते सुना कि "मेरा देश अलवर के इमरान में बसता हैं"। इस वाक्य से राहिल के दिमाक में कुछ ऐसा करने की बात घर कर गई, जैसा इमरान कर रहे हैं। आपको बता दे कि अलवर के इमरान ने शिक्षा से संबंधित एप्प बनाकर विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई आसान कर दी। PM मोदी को जब इसके बारें में पता चला तो इमरान की प्रशंसा की। राहिल बताते है "म...
अणदाराम बिश्नोई का ब्लॉग