नई दिल्ली | वैसे कहने को तो दिल्ली महानगर है। साफ सफाई भी हो जाती है। जो कि आप इस तस्वीर मे भी देख सकते है। लेकिन यह इतना बड़ा गड्डा किस के इन्तजार में छोड़ा गया है। यह है ISKON Temple जाने वाले राजा धीरसेन मार्ग पर। जहां मन्दिर होने के कारण शाम को काफी भीड़ रहती है। परन्तु यह तस्वीर मैने सुबह के करीब 10 बजे ली है। यदि शाम को लेता तो स्थित हर किसी को हिला के रख देने वाली होती ।
अणदाराम बिश्नोई का ब्लॉग