दिल्ली में डीटीसी बसों से लटकतें स्कूली बच्चे, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा, हर कोई देख रहा हैं फिर भी चुप। मांओ के इन लालों की क्यों नही हो रही किसी को फिक्र ! दिल्ली की डीटीसी बसों में गेट के बाहर लटक यात्रा करते हुएं • फोटो : अणदाराम बिश्नोई नई दिल्ली | दिल्ली की चलती डीटीसी बसों से स्कूली स्टुडेन्ट्स का गेट से बाहर लटककर यात्रा करना लगता हैं अब आम बात हो गई। ऐसा ही एक नजारा ईस्ट ऑफ कैंलाश में देखने को मिला। स्टुडेन्ट्स की यह मजबूरी हैं या लापरवाही । यह गंभीर समस्यां हैं। क्योकि अगर यह सबकुछ ऐसा ही चलता रहा तो कोई बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। सवाल यह भी कि नियमानुसार चलती बस का गेट बंद रहना चाहिए तो इन बच्चो की सुरक्षा की दृष्टी से सह-चालक मना क्यो नहीं करते। दुसरा पहलू यह भी सामने आता है कि इन स्कूली बच्चो की मजबूरी भी रहती हैं। क्योकि डीटीसी बसों की रूट फ्रीक्वेंसी कम होती हैं ,जब स्कुल की छुट्टी हो जाती हैं। ✍ अणदाराम बिश्नोई ↔↔↔↔↔↔ 🆓 आप अपना ई- मेल डालकर हमे free. में subscribe कर ले।ताकी आपके नई पोस्ट की सुचना मिल सके
अणदाराम बिश्नोई का ब्लॉग