सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी द्वारा हौसला अफजाई, Corona से अब रोशनी द्वारा 'लड़ाई'

इस हफ्ते के रविवार रात 9 बजे, Corona महामारी के कमांडोज का आभार वक्त करने का नया तरीका निकाला गया है। दीपक, टॉर्च जलाकर या रोशनी करके 9 मिनट तक आभार वक्त करना हैं। पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि, देशवासियों में जीत का उत्साह होना बेहद जरूरी है। इसी उत्साह के संचार के लिए मोदी ने यह नया ऐलान किया हैं। कहते हैं, "पंखों से कुछ नहीं होता, उड़ान तो हौसलों से होती है।" यही हौसला और उत्साह देशवासियों में अब Corona से लड़ने के लिए जरूरी हैं। आप को याद होगा, पीएम मोदी के कहने पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू किया गया। उस दिन देशवासियों में गजब का जोश देखने को मिला। 22 मार्च की शाम को किसी ने ताली बजाई, तो किसी ने थाली। सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी वीडियो सामने आए, जिसमे लोग अजीब हरकते करते नजर आए। किसी ने पूरी थाली की ही 'बजा' दी। तो कहीं बारात के रूप भीड़ सड़कों पर दौड़ पड़ी। यह हरकते सभ्य समाज के लिए कतई ठीक नहीं है। उम्मीद करते हैं इस बार देशवासी कोई ऐसी हरकत नहीं करेंगे। क्योंकि पीएम मोदी इस बार संबोधन में खुद हरकतों को लेकर अलर्ट दिखे। पीएम ने कहा कि, दीपक, टॉ