सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अच्छे दिन को तरसता किसान


कृषि  को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता हैं,इस तरह की जुमले बाजी करके नेतागण वोट बँटोरने में कामयाब तो हो जाते हैं। परन्तु शुरूआत से ही छोटे,गरीब व मंझोले किसानो को दर-दर  कई समस्याओ से सामना करना पड़ रहा हैं।सरकार के द्वारा किसान-हित में की गई घोषणा-बाजी  की  कमि नहीं हैं, कमि है तो जमीनी स्तर के काम की  । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई गई ' प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना'  भी कोई खास असर नही दिखा पाई,उल्टे किसानो को लुट कर प्राईवेट बीमा कंपनियो को लाभ पहुचाया गया। किसानो को बीमा कवर के रूप में छत्तीसगढ़ में किसी को 20 रूपये तो किसी को 25 रूपये के चैंक बांटे गये।
  वही हरियाणा के किसानो ने सरकार पर आरोप लगाया कि फसल बीमा योजना के नाम पर बिना बतायें ,किसानो के खाते से 2000 से 2500 रूपये तक काटे गये। लेकिन वापस मिले 20-25 रूपये । फसल की उपज लागत ,फसल की आय सें अधिक होती हैं। जिसके कारण दो वक्त की रोटी पाना भी मुश्किल होता हैं।
राजस्थान के जोधपुर जिले के रणीसर ग्राम  में रहने वाले किसान सुखराम मांजू  बताते है, "पिछली बार जीरें की फसल खराब मौंसम की वजह से खराब हो गई। मैने सुदखोर से उधार लेकर बुवाई की थी। फसल खराब होने से अभी तक मै यह कर्ज नहीं चुका पाया हुँ। "
यह हालत अकेले सुखराम के नहीं हैं,इस तरह से देश-भर में कई किसान सुदखोरो से मोटी ब्याज दर पर कर्ज लेकर बुवाई करते हैं। परन्तु मौसम की मार पड़ने से फसल खराब होती है तो उनकी सारी उम्मीदो पर पानी फिर जाता हैं। हमेशा के लिए कर्ज के चक्कर में फँस जाते है। धन का अभाव होने के कारण केवल ब्याज  ही चुका पाते हैं।
 कभी-कभार सुदखोर उन्हे बहुत परेशान करते हैं और जिसके कारण किसान तनावग्रस्त होकर खुदकुशी को मजबुर हो जाते हैं।साल 2013 के सरकारी आकड़े के मुताबिक भारत में हर साल 12000 किसान खुदकुशी कर रहे हैं। जो कि बेहद डरावना हैं। इस तरह से खेती घाटे का सौंदा बनता जा रही हैं।

सरकार ने किसानो को फसल का उचित मूल्य दिलवाने के लिए सन् 1965 में 'कृषि मूल्य आयोग' बनाकर न्युनतम सर्मथन मूल्य (MSP)  तय किया। 20 साल बाद सन् 1985 इस आयेग का नाम 'कृषि मूल्य लागत आयोग' कर दिया। न्युनतम समर्थन मुल्य ,सरकार द्वारा फसलो को बाजार में बेचने के लिए तय कि गई कम से कम कीमत हैं। यानी इससे कम कीमत पर व्यापारी वर्ग, किसानो की फसल नहीं ले सकते हैं। परन्तु MSP मंहगाई कि तुलना में बढ़ता ही नही हैं।
    पिछले 10 सालो पर नजर डाले तो पता चलता है कि गैंहु की सरकारी कीमत (MSP) तकरीबन 60 से 70 प्रतिशत  व गन्ने की कीमत तकरीबन 80 प्रतिशत बढ़ी। जबकि सरकारी हुंकुमरानो व कर्मचारियो के वेतन भत्ते में 150 से 200 प्रतिशत तथा सांसदो के वेतन भत्तो में भारी इजाफा हुआ हैं। और हाल हीं के बजट 2018 के अनुसार सांसदो के वेतन हर पांच साल में मुद्रास्फीति के अनुसार बढ़ जायेगे।लेकिन किसाने के लिए सिर्फ खरीफ़ की फसल की MSP पहले से डेढ़ गुना की हैं।
फलौदी तहसील के ननेउ ग्रामवासी किसान कमरूद्दीन कलर बताते हैं, "इस बार मैने पिछले साल की तुलना में ज्यादा फसल बोई है तथा फसल अच्छी हैं ।मुझे लगता है पैदावार अच्छी होगी।  खुदा की कृपा रही तो कुछ कर्ज उतर जायेगा।परन्तु मुझे मौसम का डर सता रहा हैं। कहीं पिछली बार की तरह खराब न हो जाये।"
मौसम की वजह फसल खराब होने की चिता ,किसान के माथे पर हमेशा रहती है,जिस तरह से कमरूद्दीन को हैं।
        वहीं इसी तहसील के चाण्डी ग्रामवासी किसान पुत्र सागर सियाग कहते हैं, "फसल खराब होने से पर हम किसानो को  मुआवजा के लिए सरकारी दफ्तरो के कई चक्कर काटने पड़ते हैं और मुआवजा समय पर नहीं मिलता हैं।"
इसी तरह के हाल मध्यप्रदेश  में देखने को मिले। किसानो को फसल बीमा योजना के नाम पर ठगा गया। इस तरह की अनेको समस्या से जूझते  किसान  अब फसल बौने से कतरा रहे हैं।
ताजा सरकारी  आंकड़ो के मुताबिक भारत-भर में गैहु की फसल बौने का क्षेत्रफल  साल 2013 - 14 में कुल 304.73 लाख हैक्टेयर था। जो साल 2015-16 में घटकर 302.72 लाख हैक्टेयर रह गया। इतना ही नही धान का क्षेत्रफल 441.36 लाख हैक्टेयर से घटकर 433.88 हैक्टेयर हो गया हैं। कोई भी किसान अब यह नही चाहता है कि उसका बेटा भी किसान बनें।
कुल- मिलाकर किसानो की हालत बदतर होती जा रही हैं। जिसे हम अन्नदाता कह रहे हैं,वह खुद मजबुरियो के कारण भूखा रह रहा हैं। सरकारे आती है,जाती हैं परन्तु किसान के लिए नेताजी के वादे केवल जूमले ही निकल रहे हैं । हाल ही बजट में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने साल 2022 तक किसानो की वर्तमान आय दौगुनी करने का लक्ष्य रखा हैं। एक बार फिर किसानो को 2019 चुनाव के लिए वोट बैंक समझ कर यह नया वादा किया। हांलाकि विपक्ष कह रही है वर्तमान की स्थिति को देखते यह वादा भी जुमला ही निकलेगा।
- अणदाराम बिश्नोई 'पत्रकारिता विद्यार्थी'
लेखक व संपादक, delhitv.in
↔↔↔↔↔↔↔↔
🆓 आप अपना ई- मेल डालकर हमे free. में subscribe कर ले।ताकी आपके नई पोस्ट की सुचना मिल सके सबसे पहले।
⬇⏬subscribe करने के लिए इस पेज पर आगे बढ़ते हुये ( scrolling) website के अन्त में जाकर Follow by Email लिखा हुआ आयेगा । उसके नीचे खाली जगह पर क्लिक कर ई-मेल डाल के submit पर क्लिक करें।⬇⏬
फिर एक feedburn नाम का पेज खुलेगा।  वहां कैप्चा दिया हुआ होगा उसे देखकर नीचे खाली जगह पर क्लिक कर उसे ही लिखना है। फिर पास में ही " ♿complate request to subscription" लिखे पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको एक ई मेल मिलेगा। जिसके ध्यान से पढकर पहले दिये हुये लिंक पर क्लिक करना है।
फिर आपका 🆓 मे subscription.  पुर्ण हो जायेगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स मे टिप्पणी जरूर कीजिए।।साथ ही अपने दोस्तो के साथ पोस्ट को शेयर करना मत भूले। शेयर करने का सबसे आसान तरीका-
☑ सबसे पहले उपर साइट मे "ब्राउजर के तीन डॉट पर " पर क्लिक करें करें।
☑ फिर  "साझा करे या share करें पर " लिखा हुआ आयेगा। उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी कर ले।
☑ फिर फेसबुक पर पोस्ट लिखे आप्शन में जाकर लिंक पेस्ट कर दे।इसी तरह से whatsapp. पर कर दे।
आखिर शेयर क्यो करे ❔- क्योकी दोस्त इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।हम आपके लिए इसी तरह समय निकाल कर महत्वपुर्ण पोस्ट लाते रहेगे। और दुसरी बड़ा फायदा Knowledge बांटने का पुण्य। इस पोस्ट को शेयर कर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते है। देश का मनो-विकास होगा ।
तो आईये अपना हमारा साथ दीजिए तथा हमें "Subscribes(सदस्यता लेना) " कर ले    अपना ईमेल डालकर।
💪इसी तरह देश हित की कलम की जंग का साथ देते रहे।👊

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Thanks to Visit Us & Comment. We alwayas care your suggations. Do't forget Subscribe Us.
Thanks
- Andaram Bishnoi, Founder, Delhi TV

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजनीति में पिसता हिंदू !

कांग्रेस की जयपुर रैली महंगाई पर थी, लेकिन राहुल गांधी ने बात हिंदू धर्म की. क्यों ? सब जानते है कि महंगाई इस वक्त ज्वलंत मुद्दा है. हर कोई परेशान है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी रैली के लिए राजस्थान को चुना. लेकिन बात जो होनी थी, वो हुई नहीं. जो नहीं होनी चाहिए थी, वो हुई. साफ है कि हिंदुस्तान की राजनीति में धर्म का चोली-दामन की तरह साथ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी मुखर होकर हिंदू धर्म की बात करती है. अपने एजेंडे में हमेशा हिंदुत्व को रखती है. वहीं 12 दिसंबर को जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल के भाषण की शुरुआत ही हिंदुत्व से होती है. राहुल गांधी ने कहा कि गांधी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी थे. साथ ही खुलकर स्वीकर किय़ा वो हिंदू है लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं है. यानी कांग्रेस की इस रैली ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बहस है- हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी. इस रैली का मकसद, महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना था. महंगाई हटाने को लेकर अलख जगाने का था. लेकिन राहुल गांधी के भाषण का केंद्र बिंदु हिंदू ही रह

डिग्री के दिन लदे, अब तो स्किल्स दिखाओं और जॉब पाओ

  भारत में बेरोजगारी के सबसे बड़े कारणों में प्रमुख कारण कार्य क्षेत्र के मुताबिक युवाओं में स्किल्स का भी नहीं होना है। साफ है कि कौशल को बढ़ाने के लिए खुद युवाओं को आगे आना होगा। क्योंकि इसका कोई टॉनिक नहीं है, जिसकी खुराक लेने पर कार्य कुशलता बढ़ जाए। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद युवाओं को लगता है कि कॉलेज के बाद सीधे हाथ में जॉब होगी। ऐसे भ्रम में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हर दूसरा स्टूडेंट रहता है। आंखें तब खुलती है, जब कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद बेरोजगारों की भीड़ में वो स्वत :  शामिल हो जाते है। क्योंकि बिना स्किल्स के कॉर्पोरेट जगत में कोई इंटरव्यू तक के लिए नहीं बुलाता है, जॉब ऑफर करना तो बहुत दूर की बात है। इंडियन एजुकेशन सिस्टम की सबसे बड़ी कमी- सिर्फ पुरानी प्रणाली से खिसा-पीटा पढ़ाया जाता है। प्रेक्टिकल पर फोकस बिल्कुल भी नहीं या फिर ना के बराबर होता है। और जिस तरीके से अभ्यास कराया जाता है, उसमें स्टूडेंट्स की दिलचस्पी भी उतनी नहीं होती। नतीजन, कोर्स का अध्ययन के मायनें सिर्फ कागजी डिग्री लेने के तक ही सीमित रह जाते है।   बेरोजगारों की भीड़ को कम करने के लि

आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूटते संस्कार

किसी भी देश के लिए मानव संसाधन सबसे अमूल्य हैं। लोगों से समाज बना हैं, और समाज से देश। लोगों की गतिविधियों का असर समाज और देश के विकास पर पड़ता हैं। इसलिए मानव के शरीरिक, मानसिक क्षमताओं के साथ ही संस्कारों का होना अहम हैं। संस्कारों से मानव अप्रत्यक्ष तौर पर अनुशासन के साथ कर्तव्य और नैतिकता को भी सीखता हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह हैं कि स्कूल और कॉलेजों में ये चीजें पाठ्यक्रम के रूप में शामिल ही नहीं हैं। ऊपर से भाग दौड़ भरी जिंदगी में अभिभावकों के पास भी इतना समय नहीं हैं कि वो बच्चों के साथ वक्त बिता सके। नतीजन, बच्चों में संस्कार की जगह, कई और जानकारियां ले रही हैं। नैतिक मूल्यों को जान ही नहीं पा रहे हैं।  संसार आधुनिकता की दौड़ में फिर से आदिमानव युग की तरफ बढ़ रहा हैं। क्योंकि आदिमानव भी सिर्फ भोगी थे। आज का समाज भी भोगवाद की तरफ अग्रसर हो रहा हैं। पिछले दस सालों की स्थिति का वर्तमान से तुलना करे तो सामाजिक बदलाव साफ तौर पर नज़र आयेगा। बदलाव कोई बुरी बात नहीं हैं। बदलाव के साथ संस्कारों का पीछे छुटना घातक हैं।  राजस्थान के एक जिले से आई खबर इसी घातकता को बताती हैं। आधुनिकता में प