सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान में इस ग्रामीण छात्र ने उठाया गांवो को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का बीड़ा

राहिल ने इसी साल 12वीं जमात की पढ़ाई पुरी की हैं। पिछले 2 साल में उन्होने कई सारे एप्प बनाएं। यह कार्य अभी भी रूका नहीं हैं। ग्रामीण परिवेश के होने से शुरूआत में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कम्प्यूटर की भाषा नहीं आती थीं। Youtube से यह सब सीखकर अपनी मेहनत की कहानी खुद लिखी हैं

Rahil mohamma, DelhiTV news and Aricle about Rahil mohammad of Alwar
फोटो • छात्र राहिल मोहम्मद
राहिल मोहम्मद राजस्थान के अलवर में मौजपुर (लक्ष्मणगढ़) गांव का रहने वाला हैं। माता गृहणी हैं। पिता बसरूद्दीन मोहम्मद सरकारी अध्यापक हैं। 10th तक की पढ़ाई गांव के ही स्कुल में की। जो कि हर कोई छात्र करता ही हैं। लेकिन राहिल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वो भाषण किसी टर्निग पॉइट से कम नहीं था, जब उसने टीवी पर मोदी द्वारा इमरान की तारीफ करते सुना कि "मेरा देश अलवर के इमरान में बसता हैं"। इस वाक्य से राहिल के दिमाक में कुछ ऐसा करने की बात घर कर गई, जैसा इमरान कर रहे हैं। आपको बता दे कि अलवर के इमरान ने शिक्षा से संबंधित एप्प बनाकर विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई आसान कर दी। PM मोदी को जब इसके बारें में पता चला तो इमरान की प्रशंसा की।

राहिल बताते है "मैने यह काम तब शुरू किया, जब 10th के बाद 11th में आया। ग्रामीण पृष्ठभूमि होने से एप्प कैसे बनाते यह सब मूझे बिल्कुल मालूम नहीं था। Google और Youtube का सहारा लेकर यह सब सीखा। पहला एप्प हिंदी व्याकरण का बनाया। लेकिन Google Play Store  पर एप्प पब्लिश करने के लिए एकाउंट बनाने के लिए हजारों रूपए की जरूरत होती हैं। जो मेरे जैसे 11th के विद्यार्थी के लिए जुटाना मुश्किल था। लेकिन मैने हार नहीं मानी और इसका भी समाधान निकाला"

यह भी देखें : चौकिए मत यह कोई न्यू फैंशन ट्रेंड नहीं, कुछ और हैं

स्कूल की वेबसाइट बनाकर पैसों का किया इंतजाम
कम्प्यूटर भाषा सीखने के बाद राहिल ने एप्प तो बना दिया, लेकिन समस्या थी कि आखिर इसे विद्यार्थियों तक पहुंचाएं कैसें? क्योकि Google Play Store पर पब्लिश करने के पैसे लगते हैं। राहिल आगे कहते हैं "इसके लिए मैने फिर वेबसाइट बनाना सीखा और एक स्कूल की वेबसाइट बनाकर मैने 2000/- के आसपास कुछ पैसे जूटाएं। फिर Google Play Store पर अकाउंट बनाकर एप्प को पब्लिश कर दिया। इसके बाद मै अबतक कुल 12 एप्प्स बना चूका हूं। मेरे एप्प विद्यार्थियों के बेहद उपयोगी हैं। मैने अपने गांव मौजपुर के लिए भी एप्प बना रखा हैं,जिसमें गांव की सारी आवश्यक सामग्री व जानकारियां हैं, ताकि डिजीटल भारत में मेरा गांव पीछे न रहें।"

एप्प बनाने का काम शुरू में माता-पिता को बिना बताएं किया। इमरान ने यह सारा काम राहिल के पिता को बताया। तो वह काफी खुश हुएं और कहा कि यह तो बहुत अच्छा काम हैं, इसमें छुपाने की क्या बात हैं? राहिल बताते है "मेरे इन एप्स के बारे में स्वंय इमरान सर ने लक्ष्मणगढ में एक स्पीच के दौरान वहॉं उपस्थित सभी लोगो को बताया और मेरी उनसे मुलाकात भी कराई"

यह भी देखें : लघु कहानी - दबंग महिला

राहिल के यह सारे एप्प्स विद्यार्थियो के लिए लाभदायक हैं। खासकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए। सबसे अच्छी बात इन एप्प्स में कोई विज्ञापन नहीं आता हैं, ताकि पढ़ने में कोई दिक्कत न हो।
इन सारे एप्स को यहां से डाउनलोड किया जा सकता हैं (क्लिक करें)
✍ अणदाराम बिश्नोई


 ↔↔↔↔↔↔
🆓 आप अपना ई- मेल डालकर हमे free. में subscribe कर ले।ताकी आपके नई पोस्ट की सुचना मिल सके सबसे पहले।
⬇⏬subscribe करने के लिए इस पेज पर आगे बढ़ते हुये ( scrolling) website के अन्त में जाकर Follow by Email लिखा हुआ आयेगा । उसके नीचे खाली जगह पर क्लिक कर ई-मेल डाल के submit पर क्लिक करें।⬇⏬
फिर एक feedburn नाम का पेज खुलेगा।  वहां कैप्चा दिया हुआ होगा उसे देखकर नीचे खाली जगह पर क्लिक कर उसे ही लिखना है। फिर पास में ही " ♿complate request to subscription" लिखे पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको एक ई मेल मिलेगा। जिसके ध्यान से पढकर पहले दिये हुये लिंक पर क्लिक करना है।

फिर आपका 🆓 मे subscription.  पुर्ण हो जायेगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स मे टिप्पणी जरूर कीजिए।।साथ ही अपने दोस्तो के साथ पोस्ट को शेयर करना मत भूले। शेयर करने का सबसे आसान तरीका-
☑ सबसे पहले उपर साइट मे "ब्राउजर के तीन डॉट पर " पर क्लिक करें करें।
☑ फिर  "साझा करे या share करें पर " लिखा हुआ आयेगा। उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी कर ले।
☑ फिर फेसबुक पर पोस्ट लिखे आप्शन में जाकर लिंक पेस्ट कर दे।इसी तरह से whatsapp. पर कर दे।
आखिर शेयर क्यो करे ❔- क्योकी दोस्त इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।हम आपके लिए इसी तरह समय निकाल कर महत्वपुर्ण पोस्ट लाते रहेगे। और दुसरी बड़ा फायदा Knowledge बांटने का पुण्य। इस पोस्ट को शेयर कर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते है। देश का मनो-विकास होगा ।
तो आईये अपना हमारा साथ दीजिए तथा हमें "Subscribes(सदस्यता लेना) " कर ले    अपना ईमेल डालकर।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

डिग्री के दिन लदे, अब तो स्किल्स दिखाओं और जॉब पाओ

  भारत में बेरोजगारी के सबसे बड़े कारणों में प्रमुख कारण कार्य क्षेत्र के मुताबिक युवाओं में स्किल्स का भी नहीं होना है। साफ है कि कौशल को बढ़ाने के लिए खुद युवाओं को आगे आना होगा। क्योंकि इसका कोई टॉनिक नहीं है, जिसकी खुराक लेने पर कार्य कुशलता बढ़ जाए। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद युवाओं को लगता है कि कॉलेज के बाद सीधे हाथ में जॉब होगी। ऐसे भ्रम में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हर दूसरा स्टूडेंट रहता है। आंखें तब खुलती है, जब कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद बेरोजगारों की भीड़ में वो स्वत :  शामिल हो जाते है। क्योंकि बिना स्किल्स के कॉर्पोरेट जगत में कोई इंटरव्यू तक के लिए नहीं बुलाता है, जॉब ऑफर करना तो बहुत दूर की बात है। इंडियन एजुकेशन सिस्टम की सबसे बड़ी कमी- सिर्फ पुरानी प्रणाली से खिसा-पीटा पढ़ाया जाता है। प्रेक्टिकल पर फोकस बिल्कुल भी नहीं या फिर ना के बराबर होता है। और जिस तरीके से अभ्यास कराया जाता है, उसमें स्टूडेंट्स की दिलचस्पी भी उतनी नहीं होती। नतीजन, कोर्स का अध्ययन के मायनें सिर्फ कागजी डिग्री लेने के तक ही सीमित रह जाते है।   बेरोजगारों की भीड़ को कम करने के लि

राजनीति में पिसता हिंदू !

कांग्रेस की जयपुर रैली महंगाई पर थी, लेकिन राहुल गांधी ने बात हिंदू धर्म की. क्यों ? सब जानते है कि महंगाई इस वक्त ज्वलंत मुद्दा है. हर कोई परेशान है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी रैली के लिए राजस्थान को चुना. लेकिन बात जो होनी थी, वो हुई नहीं. जो नहीं होनी चाहिए थी, वो हुई. साफ है कि हिंदुस्तान की राजनीति में धर्म का चोली-दामन की तरह साथ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी मुखर होकर हिंदू धर्म की बात करती है. अपने एजेंडे में हमेशा हिंदुत्व को रखती है. वहीं 12 दिसंबर को जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल के भाषण की शुरुआत ही हिंदुत्व से होती है. राहुल गांधी ने कहा कि गांधी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी थे. साथ ही खुलकर स्वीकर किय़ा वो हिंदू है लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं है. यानी कांग्रेस की इस रैली ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बहस है- हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी. इस रैली का मकसद, महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना था. महंगाई हटाने को लेकर अलख जगाने का था. लेकिन राहुल गांधी के भाषण का केंद्र बिंदु हिंदू ही रह

आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूटते संस्कार

किसी भी देश के लिए मानव संसाधन सबसे अमूल्य हैं। लोगों से समाज बना हैं, और समाज से देश। लोगों की गतिविधियों का असर समाज और देश के विकास पर पड़ता हैं। इसलिए मानव के शरीरिक, मानसिक क्षमताओं के साथ ही संस्कारों का होना अहम हैं। संस्कारों से मानव अप्रत्यक्ष तौर पर अनुशासन के साथ कर्तव्य और नैतिकता को भी सीखता हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह हैं कि स्कूल और कॉलेजों में ये चीजें पाठ्यक्रम के रूप में शामिल ही नहीं हैं। ऊपर से भाग दौड़ भरी जिंदगी में अभिभावकों के पास भी इतना समय नहीं हैं कि वो बच्चों के साथ वक्त बिता सके। नतीजन, बच्चों में संस्कार की जगह, कई और जानकारियां ले रही हैं। नैतिक मूल्यों को जान ही नहीं पा रहे हैं।  संसार आधुनिकता की दौड़ में फिर से आदिमानव युग की तरफ बढ़ रहा हैं। क्योंकि आदिमानव भी सिर्फ भोगी थे। आज का समाज भी भोगवाद की तरफ अग्रसर हो रहा हैं। पिछले दस सालों की स्थिति का वर्तमान से तुलना करे तो सामाजिक बदलाव साफ तौर पर नज़र आयेगा। बदलाव कोई बुरी बात नहीं हैं। बदलाव के साथ संस्कारों का पीछे छुटना घातक हैं।  राजस्थान के एक जिले से आई खबर इसी घातकता को बताती हैं। आधुनिकता में प